नगर भ्रमण को निकले गणपतिगोमती में किया स्नान ,शुभ संस्कार समिति ने नहीं किया विदा,,

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today । शुभ संस्कार समिति द्वारा आयोजित 26 वे श्री गणेश जन्मोत्सव समारोह में आज संकटा देवी मंदिर से धूमधाम से गणेश जी नगर भ्रमण को निकले … पीतल की मूर्ति को सिंहासन में बैठ कर सब लोग चौक होते हुए कुटिया घाट गए जहां गोमती के जल से गणेश जी को स्नान कराया और मूर्ति वापस मंदिर में लाकर स्थापित कर दी गई…

शुभ संस्कार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे, आचार्य गिरजा शंकर दीक्षित, सुरेंद्र गौड़, आशीष अग्रवाल, रिद्धि किशोर गौड़ ,राजेंद्र शर्मा आशीष गौड़. श्यामू मिश्रा. अमित गौड़. रामबाबू श्यामू यादव करण गौड़ .राज खन्ना शाहिद बड़ी संख्या में महिलाएं और भक्त उपस्थित थे… रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि उत्तर भारत में गणेश जी को विसर्जन करने की प्रथा नहीं होनी चाहिए क्योंकि अगर हम उन्हें भादों में विदा कर देंगे तो दीपावली पर गणेश जी का पूजन कैसे किया जाएगा….

Leave a Comment