(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । ऑटो में मोराई छठ लेकर जा रहे ऑटो चालक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक समेत उसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए। वहीं, टक्कर से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा निवासी नवल किशोर अपनी कार से उरई से औरैया की ओर जा रहे थे। उधर, डकोर निवासी बड़े लला मदारीपुर में अपनी बेटी के यहां मोराई छठ का सामान लेकर अपने साथी मूलचंद्र के साथ ऑटो में डकोर से मदारीपुर जा रहे थे।
ऑटो को देवेंद्र निवासी डकोर चला रहा था। जैसे ही कार देवनगर चौराहे पर पहुंची तभी ब्रेकर के पास पीछे से आ रहे ऑटो के चालक देवेंद्र ने अनियंत्रित होकर पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ऑटो चालक देवेंद्र व उसमें बैठे बड़े लला व मूलचन्द्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।