(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ नगर के एसबीडीएम इंटर कॉलेज में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों को अपने घरवालों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई।
एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा नगर के एसबीडीएम इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिसमें अभिमंचन नाट्य संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक औरा जादूगर श्याम सिंह ने जादू के माध्यम से बच्चो को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा जानवरों के पेट में पहुंचकर वह उनके लिए भी मृत्यु का कारण बनता है। जादू के माध्यम से भी सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। इस दौरान संस्था डायरेक्टर अंकुर श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि सबसे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने के लिए इसके विकल्प पर हमें ध्यान देना होगा। जैसे सब्जी खरीदने या दूध लेने जाते वक्त हमें एक जूट का झोला ले जाना चाहिए। इससे हमारी आदतों में भी सुधार होगा और पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। सिंगल यूज प्लास्टिक को केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है और फिर कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है। इससे वातावरण प्रदूषित होता है। यह जल प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। इसलिए अपने घर के सदस्यों को बताएं कि सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें। प्रधानाचार्य जावेद सिद्दीकी, करूणेश तिवारी, राजेश प्रजापति, आशीष बाथम, साधना सेंगर, अजय याज्ञिक, अर्स सिद्दीकी, दिव्या सेंगर, मेघा पाटकार आदि मौजूद रहे।
