साइबर अपराधों से बचाव हेतु पुलिस द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

बहराइच। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर अपराधों से बचाव के लिए बताया गया। अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्रों और आम नागरिकों को डिजिटल अपराधों से सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताया गया। इस दौरान, थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा आरपीएम कॉलेज, थाना रुपईडीहा द्वारा पार्वती पब्लिक स्कूल, थाना फखरपुर द्वारा चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज, थाना रिसिया द्वारा आश्रम पद्धति गर्ल्स इंटर कॉलेज, थाना मोतीपुर द्वारा बैजनाथ शाह किसान इंटर कॉलेज, थाना पयागपुर द्वारा श्री रामप्रकाश इंटर कॉलेज, थाना मटेरा द्वारा तिलक राम इंटर कॉलेज, मूर्तिहा द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज, महिला थाना द्वारा कन्या इंटर कॉलेज, थाना रामगांव द्वारा ग्राम भगवानपुर, थाना हुजूरपुर द्वारा फूलबक्श इंटर कॉलेज, बौण्डी द्वारा बौण्डी बाजार, थाना खैरीघाट द्वारा बेहटा बाजार में तथा अन्य थानों द्वारा भी अपने-अपने थानाक्षेत्र में मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए तथा किसी भी अज्ञात व्यक्ति को पैसा भेजने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करने व अगर कोई व्यक्ति खुद को पुलिस या सरकारी अधिकारी बताकर पैसे या गोपनीय जानकारी मांगे तो तुरंत अपने नजदीकी थाने से संपर्क करने के लिए बताया गया। अभियान में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और अन्य विश्वसनीय ऑनलाइन सुरक्षा वेबसाइटों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि लोग किसी भी फ्रॉड की स्थिति में त्वरित सहायता पा सकें।

Leave a Comment