Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान,,

Jalaun news today । सरकारी स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने व प्रत्येक बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम भिटारा में जागरूकता रैली निकाली गई।

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटारा में समस्त बच्चो व स्टाफ के सहयोग से बच्चों का विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी, व जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे बच्चों ने गांव की गलियों में भ्रमण किया व जन जन तक शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए लोगों को जागरूक किया। गांव में भ्रमण कर रहे बच्चे नारे लगा रहे थे और शिक्षा के अधिकार की जानकारी दे रहे थे। शासन द्वारा प्रदान की जा रही निशुल्क सुविधाओं के बारे में ग्रामीण अभिभावकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गायत्री देवी कुशवाहा, ब्लॉक संसाधन केंद्र से एआरपी केके श्रीवास्तव ने स्कूल चलो अभियान रैली का नेतृत्व किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पवन प्रजापति, ममता निरंजन, शगुफ्ता यास्मीन, विभा तिवारी, राखी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment