जालौन क्षेत्र में डायरिया पर विराम लगाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में स्टॉप डायरिया कार्यक्रम के तहत टीकाकरण केंद्र हीरापुर में डिटॉल नेट जीरो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक कोऑर्डिनेटर रूद्र प्रताप सिंह सिंह ने ग्रामीणों से डायरिया से बचने के लिए स्वच्छता को अपनाने की अपील की।
टीकाकरण केंद्र हीरापुर में आयोजित स्टाप डायरिया कार्यक्रम में ब्लाक कोऑर्डिनेटर रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है। जब स्वास्थ्य अच्छा होता है तो हमारी आयु भी बढ़ती है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह शौच के बाद, खाना बनाने व खाने से पहले साबुन से हाथों को अवश्य धोएं। उन्होंने महिलाओं को हाथ धोने का वैज्ञानिक व सही तरीका बताया। उन्होंने हाथ धोने के छह बिंदु बताए। जिसमें 20 सेकंड तक हाथ धोने के तरीके को बताया गया। कहा कि हाथ धोने से कई तरह की बीमारियां से दूर रहते हैं। गंदे हाथों में बैक्टीरिया पाए जाते हैं। गंदे हाथों से अगर आप कुछ खा लेते हैं तो वही बैक्टीरिया आपके अंदर चले जाते हैं और कई तरह की बीमारियां हो जाती है। हाथ स्वच्छ रहेंगे तो आप बीमार नहीं होंगे। उन्होंने रोटावायरस टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी। जीडी सुलेखा ने स्तनपान, ओआरएस घोल व जिंक के प्रयोग की जानकारी दी। इस मौके पर एएनएम धीरज सिंह, प्रधान गिरीश याज्ञिक, ग्राम पंचायत सदस्य दीपक प्रजापति, सोमवती, गुड्डी, किरन, सोनी, अर्चना, पवित्रता, प्रियंका आदि मौजूद रही।

Leave a Comment