रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मानवाधिकारों के संरक्षण और सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नवनियुक्त चौकी प्रभारी मनीष तिवारी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान, सुरक्षा और स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है। इन अधिकारों की रक्षा करना न केवल संविधान का दायित्व है बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की समान जिम्मेदारी भी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मानवाधिकारों के उल्लंघन के किसी भी मामले को अनदेखा न करें, बल्कि उसके विरुद्ध आवाज उठाएं। जीवन, स्वतंत्रता और व्यक्तिगत सुरक्षा हर नागरिक का मूल अधिकार है, और किसी भी प्रकार का भेदभाव, हिंसा या अत्याचार इन अधिकारों को कमजोर करता है। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए समाज और पुलिस के बीच आपसी सहयोग भी आवश्यक है। मानवाधिकार किसी एक वर्ग या समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के लिए समान रूप से लागू होते हैं। कार्यक्रम में मानवाधिकारों संरक्षण को लेकर अपनी भूमिका निभाने का उपस्थितजनों ने संकल्प लिया। इस मौके पर अमित, राजेश, विनोद, अतुल, विक्रम आदि मौजूद रहे।
मनीष तिवारी बने जालौन नगर चौकी प्रभारी

जालौन। मंगलवार की रात एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को जालौन से हटाकर रामपुरा थाना क्षेत्र की चौकी सिद्धपुरा तैनात किया। वहीं, जालौन कोतवाली में तैनात एसआई मनीष तिवारी को जालौन नगर चौकी का प्रभार सौंपा गया है। मनीष तिवारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।





