Jalaun news today । जालौन में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में विंग्स द्वारा ब्लॉक परिसर में जल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया।
वेलफेयर एंड इलस्ट्रेशन ऑफ मीडी ग्रामीण सोसाइटी (विंग्स) के तत्वावधान में ब्लॉक परिसर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला व जनजागरूकता कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि जलसंरक्षण बहुत जरूरी है। आज हम देख रहे हैं कि पानी बोतलों में बिक रहा है। कभी वह समय भी था जब हमें पानी बहुतायत में मिलता था और इसे खरीदना नहीं पड़ता था। अभी तो यह शुरूआत है। यदि अभी न चेते तो आगे और भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम से समाज में परिवर्तन आएगा। समाज के सभी लोग पानी को बचाने की कोशिश करें। अभी अगर परिवर्तन नहीं लाए तो 2030 तक 70 करोड लोगों को पेजयल की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान नाटक, पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जल ही जीवन के महत्व को समझाकर लोगांे को जागरूक किया गया। साथ ही जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, सीडीपीओ कपिल शर्मा, एबीएसए प्रीति सिंह, जल निगम से श्यानारायण द्विवेदी, विंग्स के जिला परियोजना समन्वयक आलोक, निखिल, मास्टर ट्रेनर अनिल सिंह, विवेक, राहुल, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717