साइबर क्राइम पर महिला महाविद्यालय बहराइच में जागरूकता कार्यशाला

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Bahraich news today।  बहराइच जनपद के महिला महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमृता मिश्रा के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना बहराइच के सहयोग से साइबर अपराध एवं सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में हेड कांस्टेबल राजू सिंह, करुणेश शुक्ला और रीना शुक्ला ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा तथा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्राओं को चाहिए कि वे अपनी अकाउंट संबंधी जानकारी, पिन, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, अनजान व्यक्तियों को निजी जानकारी न दें तथा सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी और सतर्कता के साथ करें।
वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि जागरूकता और सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे सशक्त उपाय है। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहकर अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाना था।

Leave a Comment