रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में नवम आयुर्वेद दिवस के मौके पर मुरलीमनोहर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिकवर का आयोजन किया गया। जिसमें 554 लोगों का निशुल्क परीक्षण कर दवा वितरित की गई।
आयुर्वेद नवाचार के मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, एसडीएम विनय मौर्य, चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. सतेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर व भगवान धन्वंतरि, मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत ने कहा कि आयुर्वेद भारतीयों के लिए प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है। यही कारण है कि एलोपेथी के बाद अब लोगों ने एक बार फिर से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज कराने में रूचि दिखाना शुरू किया है।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत, डॉ. सतेंद्र सिंह, डॉ. रश्मि वशिष्ठ, डॉ. अम्बर साहू, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. रमन दीक्षित योग प्रशिक्षक, चीफ फार्मासिस्ट सुरेशचंद्र वर्मा, जयपाल सिंह, उमाशंकर, बृजमोहन, बीडी दूरबार आदि ने खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, उल्टी, चर्म रोग, रक्तचाप, मधुमेह, गठिया बात, पाचन क्रिया, बबासीर आदि विभिन्न रोगों के 554 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पांच से सात दिन की दवा निशुल्क वितरित की।