(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में तकिया मैदान पर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
आयुष आपके द्वारा योजना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में तकिया मैदान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों को बिना किसी परेशानी के इलाज मिलना है। शिविर में एक ही स्थान पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवा प्राप्त कर सकता है। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत, प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ. आयुष, डॉ. भूपेंद्र पटेल एवं स्टाफ नर्स प्रियंका देवी, योग सहायक संध्या पटेल, राहुल पाठक, रतन सिंह, प्रशिक्षु फार्मासिस्ट किशन सोनी, अजीत, रतन, शानू आदि ने वातव्याधि, चर्म रोग, ज्वर, ग्रहणी, अतिसार, उदर रोग, कटिशूल, प्रतिश्याम आदि रोगों के 719 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की।
जालौन में सालाना उर्स में होने वाले मुशायरे को लेकर तय की गई जिम्मेदारियां
जालौन। नगर के मोहल्ला तोपखाना (बड़ी ताकिया) स्थित हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं इंसानियत का सदमार्ग दिखाने वाले सूफ़ी बुजुर्ग सैयद सुखचैन शाह की मजार पर होने वाले तीन रोजा सालाना उर्स के नातिया मुशायरा व मदारिया कांफ्रेंस के अलावा अंतिम दिन निकलने वाली चादर व गागर एवं लंगरे आम को लेकर जिम्मेदारियां दी गईं।
नगर में स्थित बड़ी तकिया मैदान के पासा बाबा सुखचौन शाह रह. अलैहि की दरगाह है। दरगाह पर उर्स को लेकर कमेटी के पदाधिकारी सादिक अली, अफ़रोज मस्टर, आकाश शाह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा सुखचैन शाह का 70वां सलाना उर्स पाक बड़े ही शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे 10 दिसंबर को मलंग सैयद बाबा मासूम अली की सरपरस्ती में नातिया मुशायरा व 11 दिसंबर को मदारिया कांफ्रेंस होगी। जिसमे शहंशाहे तरन्नुम फाजिले साउथ अफ्रीका मुफ़्ती सैयद शजर अली मदारी व ख़ातिबे अहले सुन्नत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद जफ़र नूरी के अलावा अन्य नामनीच शायर एवं उलमाए इकराम तशरीफ लाएंगे। वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 12 दिसंबर को बाबा सुखचैन शाह की चादर व गागर को नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाला जाएगा। इसके बाद बाबा के अस्ताने पर काजी-ए-शहर साबिर अली के द्वारा मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी जाएंगी। अंत में लंगर-ए-आम का इंतजाम होगा। जिसके लिए कमेटी के पदाधिकारी रहीश शाह, जाकिर शाह, नसीम शाह, नईम शाह, अनीस शाह, अजमेरी शाह, माजिद शाह को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

