Jalaun news today । जालौन नगर में बुधवार को भारत विकास परिषद के सहयोग से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तत्वावधान में नारोभास्कर में लक्ष्मीजी के मंदिर परिसर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 507 लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई। इस दौरान 61 लोगों की एचआईवी जांच भी की गई।
आयुष आपके द्वारा योजना के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत ने दीप प्रज्जवलन कर व भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्वास्थ्य शिविर में परिषद के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा व राजीव माहेश्वरी ने कहा कि मंदिर में आयोजित इस शिविर से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का सर्वाधिक लाभ इस क्षेत्र के निवासियों हुआ है। क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल तक दौड़ नहीं लगानी पड़ी है। इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं और यहां निकलने वाले ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिला है।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा राजपूत, प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ. रमन दीक्षित, चीफ फार्मासिस्ट सुरेशचंद्र वर्मा, स्टाफ नर्स प्रियंका देवी, योग सहायक विवेक सिंह, राहुल पाठक, अजीत , प्रशिक्षु फार्मासिस्ट किशन सोनी आदि ने वातव्याधि, चर्म रोग, ज्वर, ग्रहणी, अतिसार, उदर रोग, कटिशूल, अतिसार अर्श, प्रतिश्याम आदि रोगों के 507 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की। इस दौरान सीएचसी के विजय राव एवं प्रीति ने शिविर में आए 61 लोगों की एचआईवी जांच भी की। शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र दुबे, सुशील बाजपेई, राजेश गुप्ता, श्याम किशोर गुप्ता, दिनेश यादव, राजेंद्र अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।