जालौन जनपद के 17 चिकित्सालयों में दो पालियों में बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड,, सीएमओ ने दी विस्तार से जानकारी,,

Ayushman cards will be made in two shifts in 17 hospitals of Jalaun district, CMO gave detailed information,
  • आयुष्मान योजना में पंजीकृत सभी राजकीय और निजी चिकित्सालय शामिल
  • सुबह 6 से 10 बजे तक और संध्या 4 से 8 बजे तक बनेंगे कार्ड

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । जालौन जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि अब जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान भारत योजना के अंतगर्त पंजीकृत हैं, के कियोस्क सेंटर पर आयुष्मान मित्र के द्वारा योजना के लाभाथिर्यों के आयुष्मान कार्ड सुबह 6 से 10 बजे तक और सांय 4 से 8 बजे तक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 चिकित्सालय जहां आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान मित्र के द्वारा कार्ड बनाया जाएगा।
सीएमओ डा. शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिन सरकारी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे उनमें जिला चिकित्सालय उरई, जिला महिला चिकित्सालय उरई, राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन (उरई), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा, कालपी, कोंच, नदीगांव, माधौगढ़, रामपुरा, जालौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद के साथ ही आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत जनपद के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल उरई, नेत्र ज्योति हॉस्पिटल उरई, स्वास्तिक नर्सिंग होम उरई, कान्हा हॉस्पिटल उरई, सिंह हेल्थ केयर उरई, किलकारी मेडिकल सेंटर उरई में आयुष्मान काडर् बनाये जाएंगे। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि उक्त सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड सुबह 6 से 10 बजे तक और सांय 4 से 8 बजे तक बनाए जाएंगे। इनमें से किसी भी स्थान पर उपरोक्त दिए गए समय अनुसार अगर आयुष्मान मित्र अनुपस्थित रहते है या अस्पताल के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने से मना किया जाता है तो तत्काल डॉ. आशीष 7407999366, डॉ. अरविंद भूषण 9897304629 इन नंबरों पर आप सम्पर्क करके सूचित करें ताकि तत्काल समस्या का समाधान किया जा सके।

Leave a Comment