फसल को बचाने के लिए लगाए कंटीले तार,, दो पशुओं की करंट लगने से मौत

Barbed wire installed to save crops, two animals died due to electric shock

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । खेत में लगी फसल को जानवरों से बचाने के लिए तारों में करंट छोड़ दिया। तारों में छोड़े गए करंट की चपेट में आने से दो गायों और एक बछड़े की मौत हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पशुओं के शवों को दफन कराया।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहई में वीरेश अपने खेत में खड़ी फसल को अन्ना पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर तार फेसिंग कराए थे। तार फेसिंग के साथ ही उन्होंने तारों में करंट भी छोड़ दिया था। ताकि जानवर उनके खेत से दूर रहें। मंगलवार को कुछ जानवर उनके खेत की ओर पहुंच गए और वह खेत में घुसने का प्रयास करने लगे। खेत में घुसने का प्रयास करते समय दो गाय और एक बछड़ा तारों में आ रहे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के किसानों ने इसकी सूचना सिरसा कलार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने करंट को बंद कराकर मृत पशुओं के शवों को जेसीबी से गड्ढे खुदवाकर उनमें दफन करा दिया है।

Leave a Comment