बावरिया गैंग का 1 लाख 25 रुपये का इनामी साहब सिंह मुठभेड़ में ढेर,,,

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक शातिर ₹1 लाख 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया । पुलिस के अनुसार दोनों ओर से हुई इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वहां से बड़ी संख्या में असलहा भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया बदमाश बावरिया गिरोह का शातिर बदमाश था और उसके विरुद्ध डकैती समेत कई अन्य मामले दर्ज थे ।

एसपी ने दी विस्तार से जानकारी

बुलंदशहर जनपद में ₹1 लाख 25हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराने के संबंध में एसपी बुलंदशहर ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम वांछित अपराधियों के पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी । उसी दौरान उसे एसटीएफ की तरफ से सूचना मिली की एक शातिर व इनामी बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ और पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस के अनुसार इस पर पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने भी फायर किया इसमें एक बदमाश को गोली लगी जबकि 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

बरामद असलहे व बाइक

पुलिस के अनुसार घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का नाम साहब सिंह उर्फ सुनील है जो फिरोजाबाद जनपद के जसराना का रहने वाला है और यह बावरिया गैंग सक्रिय सदस्य था और इसके खिलाफ लूट डकैती समेत हत्या के मामले दर्ज थे। इसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख 25 हजार का इनाम घोषित था जिसे आज मुठभेड़ में मार गिराया गया।

Leave a Comment