रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसकी शोभायात्रा गाजे बाजे व धोड़े के साथ गांव में निकाली गई जो कि गांव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए आयोजन स्थल बड़ी माता मंदिर पर पहुंची।
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं पुरुष पीले वस्त्रो को धारण कर महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती हुईं साथ चल रहीं थीं जबकि पुरुष माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम का उच्चारण करते हुए यात्रा में शामिल रहे। यात्रा में शामिल लोग डीजे व बैंड बाजों पर बज रहे भजनों पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा गांव में आयोजन स्थल बड़ी माता मंदिर से कथा व्यास पंडित नितेश तिवारी के नेतृत्व में शुरू हुई। गांव की गलियों से होकर निकल रही कलश यात्रा में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। कथा स्थल पर पूजन आदि के बाद श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करते भागवताचार्य ने भागवत कथा के पुण्य लाभ के बारे में श्रोताओं को बताया। कलश यात्रा में परीक्षित प्रिया, मोनू प्रजापति, प्रह्लाद सिंह, राधे सिंह, पप्पू फौजी, रविन्द्र तोमर, शंकर सिंह,रोहित सिंह, इंद्रपाल सिंह, बुद्ध सिंह, गौरी, कोमल, रानी, रमन, पूनम, ममता, मालती, मीरा, मनु तोमर आदि मौजूद रहे।

