जालौन के प्रसिद्ध घाटे वाले हनुमानजी मन्दिर पर शुरू हुई भागवत कथा,, भव्य रूप से निकली कलश यात्रा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन घाटे वाले हनुमानजी मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। साप्ताहिक धार्मिक आयोजन के पहले दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत होकर झूमे।
नगर के मोहल्ला जोशियना स्थित घाटे वाले हनुमानजी मंदिर का जीर्णाेद्धार कर किया गया है। इस शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कथा परिसर में एकत्रित महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कथाव्यास दिलीप कुमार दीक्षित की अगुवाई में कलश यात्रा कलश यात्रा कथा स्थल से सब्जी होकर नाना महाराज का मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, बड़ी माता मंदिर से छोटी माता होकर कथा स्थल पर पहुंची।

जालौन के प्रसिद्ध घाटे वाले हनुमानजी मन्दिर का जीर्णोद्धार,, भव्य रूप से निकली कलश यात्रा,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe & share

कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर पारीक्षित पुष्पा, संतोष सैनी, निशा, मंगल सैनी, पवन याज्ञिक, श्याम कुशवाहा, बाबू सैनी, गोविंद याज्ञिक, अजय सेंगर, उमेश सैनी, जीतू सैनी, उमा, नैंसी प्रतिभा, ऊषा, मुन्नी, कुंती, अजय, शोभा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment