रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन के क्षेत्रीय ग्राम बम्हौरा में 23 जनवरी दिन शुक्रवार से शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा के साथ रामलीला का मंचन होगा।
यज्ञ संचालक कुलदीप महाराज ने बताया कि ज्वाला मैया मंदिर बम्हौरा में आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ और भागवत कथा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 जनवरी दिन शुक्रवार को गणेश पूजन और कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन से भागवत कथा का भी आयोजन होगा। जिसमें भागवताचार्य राकेश द्विवेदी श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा विश्राम 31 जनवरी को होगी और एक फरवरी को हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन होगा। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान 27 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रयाग गुरू उरगांव की देखरेख में रामलीला का मंचन भी किया जाएगा।






