जालौन के इस गांव में हो रही भागवत कथा में भागवाताचार्य ने सुनाई यह कथा,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। यह बात कथा वाचक हरप्रसाद अड़जारिया ने जगन्नाथ धाम में आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन उपस्थित श्रोताओं के समक्ष कही। इस मौके पर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की मनोहारी झांकी भी प्रस्तुत की गयी।
श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा की अमृत वर्षा करते हुए पंडित हरप्रसाद अड़जारिया ने कहा कि भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह रुक्मिणी के साथ हुआ था। कृष्ण भगवान ने रुक्मिणी का हरण करके उनसे विवाह किया था। उन्होंने कहा कि रुक्मिणी स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और वह नारायण से दूर रह ही नहीं सकती। जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वतः ही प्राप्त हो जाती है।इस मौके पर पारीक्षित तारा भगवानदास गुप्ता, मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज, ओमप्रकाश सतीश, नरेश, मोहित, परी, गौरी, कृतिका, कृष्णा आदि भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment