हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई बहिन के प्यार का त्योहार भैया दोज,, बहिनों ने किया भाइयों को टीका

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रविवार को भाई बहिन के अटूट प्यार का त्योहार भाईदूज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने भाईयों का तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की।
दीपावली के तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की यम द्वितीया को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भाईदूज का पर्व आंनद व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाईयों के मष्तिष्क पर हल्दी, रोली व चावल से टीका लगाया। टीका के बाद बहिनों ने भाई की आरती उतार कर ईश्वर से भाई की सलामती व दीर्घायु की कामना की। तिलक के बाद भईयों ने भी बहिनों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाइयों ने बहिनों को नकदी, मोबाइल व अन्य गैजेट उपहार में देकर उनका आशीर्वाद लिया। भाईयों ने यम द्वितीया के मौके पर बहिन के घर में वहिन द्वारा बनाया खाना खाया।

Leave a Comment