27 साल पहले 50 किलो चीनी से शुरू हुआ ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल का भंडारा आज भी अनवरत है चालू,,11 जून को फिर होगा भंडारा,,

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर अलीगंज क्षेत्र के पुरनिया तिराहे पर बड़े ही धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी शुक्रवार को इस भंडारे के आयोजन शैलेंद्र वर्मा ने दी।
बता दें आपको यूपी की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां पर भंडारों का आयोजन ना हो रहा हो। यहाँ ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को लखनऊ में बड़े ही धूमधाम के साथ भक्तगण मानते हैंऔर भगवान बजरंगबली के दर्शन करने के बाद भंडारा भी लगाते हैं जिसमे दूर दूर से आ रहे लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसी कड़ी में पिछले 27 सालों से अनवरत चलने वाला अलीगंज क्षेत्र के पुरनिया तिराहे का भंडारा भी इस बार भी बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित होगा।

50 किलो चीनी से हुई थी शुरुआत

लखनऊ के समाजसेवी व कोटा संचालक शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस भंडारे की शुरुआत 27 साल पहले उनके पिता जी रामलोटन वर्मा ने 50 किलो चीनी से शुरुआत की थी । और उनके निधन के बाद इस भंडारे को करने की जिम्मेदारी उन्होंने सम्भाल ली और यह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि बड़े मंगल पर आयोजित होने वाले इस भंडारे में मनोज वर्मा गोविंद लोधी अजय शुक्ला योगेश शर्मा शशिभूषण शुक्ला व मनोज सिंह का पूरा सहयोग मिलता है। उन्होंने बताया कि इस बार आगामी 11 जून को पुरनिया तिराहे पर भंडारे का भव्य तरीके से आयोजन होगा।

Leave a Comment