51 हजार किमी की धार्मिक यात्रा पूरी कर लौटे भानू,, हुआ भव्य स्वागत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व भारत भ्रमण पर निकले भानू महाजन 51 हजार किलोमीटर की अद्भुत व प्रेरक धार्मिक यात्रा पूरी कर लौटे। उनके नगर आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी भानू महाजन आठ अगस्त 2022 को घर पर पत्नी और अपने दो बेटों विशाल व कोमल को छोड़कर धार्मिक यात्रा पर निकले थे। जब उन्होंने यह यात्रा शुरू की थी तो सोचा था कि वह 12 ज्योतिर्लिंग, 51 शक्ति पीठ और देशभर के प्रमुख तीर्थों की यात्रा करेंगे। इसके लिए किसी यातायात साधन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि पैदल ही यह यात्रा पूरी करेंगे। धर्मयात्रा की यह अद्भुत साधना करीब 3 वर्ष 4 माह तक निरंतर चलती रही। इस दौरान उन्होंने 51 शक्ति पीठ, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम, नर्मदा परिक्रमा, पंच कैलाश सहित सैकड़ों प्राचीन मंदिरों और पवित्र स्थलों का दर्शन किया। इस यात्रा में वह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत 21 राज्यों में पहुंचे। कठिन मौसम, पर्वतीय रास्तों और अनगिनत चुनौतियों के बावजूद उन्होंने पैदल ही अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखी। सोमवार की देर शाम जब वह नगर की सीमा में पहुंचे, तो भिटारा के पास ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन और उनकी टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद नगर में प्रवेश करते ही स्वागत का सिलसिला उनके घर तक चलता रहा। लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। भानु महाजन ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें देशभर के लोगों का प्यार, सहयोग और आशीर्वाद मिला, जिसने कठिन रास्तों को आसान बना दिया। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता इतनी विशाल और अद्भुत है कि इसे अनुभव करना किसी सौभाग्य से कम नहीं। इस मौके पर अनिल शिवहरे, शैलू, संजीव निरंजन, धीरज साहू आदि रहे।