(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भारत विकास परिषद हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों के चलते जानी जाती रही है। उससे प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी आगे आते हैं। परिषद द्वारा नगर में लगवाए जा रहे वाटर कूलर का लाभ लोग ले रहे हैं। यह बात एसडीएम सुरेश कुमार ने सीओ कार्यालय, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय और रजिस्ट्री दफ्तर में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में लगाए गए वाटर कूलर के लोकार्पण के दौरान कही।
पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर के लौना रोड स्थित सीओ कार्यालय, पूर्ति निरीक्षण कार्यालय व रजिस्ट्री दफ्तार परिसर में गर्मी के मौसम में परिसर में आने वाले लोगाों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगवाया है। जिसका लोकार्पण एसडीएम सुरेश कुमार व सीओ रविंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से किया। लोकार्पण के दौरान एसडीएम ने कहा कि तीनों कार्यालय में प्रतिदिन काफी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम में पेयजल की अधिक आवश्यकता पड़ती है। यदि ठंडा पेयजल मिलता है तो शरीर को राहत पहुंचती है। सीओ रविंद्र गौतम ने कहा कि गर्मी के मौसम में नगर के लोगों को ठंडा व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में समाजसेवी द्वारा लगवाया गया वाटर कूलर निश्चित ही लोगों को लाभ पहुंचाएगा। उन्हें विश्वास है कि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेगे। बता दें, भारत विकास परिषद के तत्वावधान में पिछले पांच माह में सात वाटर कूलर नगर के विभिन्न स्थानों पर लगवाए जा चुके हैं। इस मौके पर शाखाध्यक्ष डॉ. वेद शर्मा, सचिव अनुराग बहरे, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, राजीव माहेश्वरी, जितेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. सुरेश साहनी, राधेश्याम सिंह, अनंत गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, अन्नी मित्तल, डॉ. बृजेद्र दुबे, डॉ. मुकेश साहनी, सुशील बाजपेई, अभय राजावत, फहीम अहमद, केजी संतोष आदि मौजूद रहे।
