डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्यवाही,, श्रावस्ती CMO सस्पेंड,, यह है आरोप

UP News Today । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज श्रावस्ती जनपद के सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए हैं। आरोप है कि श्रावस्ती सीएमओ अवैध निजी अस्पतालों पर अंकुश नहीं लगा पाए इसके अलावा भी और आरोप है। cmo के सस्पेंड करने की जानकारी उप मुख्यमंत्री ने अपने X हैंडल पर की।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्रावस्ती के CMO को सस्पेंड करते हुए उन्हें स्वास्थ्य महानिदेशालय से अटैच करने के निर्देश दिये हैं।

X पर कही यह बात

श्रावस्ती के सीएमओ को सस्पेंड करने के संबंध में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती द्वारा अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी अंकुश ना लगा पाने टेंडरों में अनियमितताएं तथा बायोमेडिकल बेस्ट का उचित निस्तारण न करने एवं उच्च आदेशों की अवहेलना किए जाने का प्रकरण संज्ञान लेते हुए उक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय में संबंध किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने व जनमानस के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे कृत्यों को कारित करने व संलिप्त होने वाले दोषियों के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्रवाई की जाएगी।

X पर कही यह बात

Leave a Comment