
Uttrakhand news today। उत्तराखंड के चमोली जनपद में एक बहुत बड़ा हादसा प्रकाश में आया है जिसमें पन्द्रह लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के अलकनंदा नदी के तट पर चल रहे नमामि गंगे योजना के अंतर्गत काम के दौरान वहां लगा ट्रांसफार्मर फट गया जिसके चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। चमोली जनपद में हुई इस
दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं ।
यह हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चमोली जनपद में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे योजना के अंतर्गत काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें काम चालू था। उसी समय अलकनंदा नदी के तट पर लगा ट्रांसफार्मर फट गया इसके कारण वहां चल रहे काम में लगे लोग करंट की चपेट में आ गए।

इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर व 3 होमगार्ड समेत 15 लोगों की अभी तक मौत की पुष्टि पुलिस प्रशासन ने कर दी है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के चमोली जनपद में हुई इस दुखद घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह एक दुखद घटना है जिला प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

