यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर,, अज्ञात हमलावरों ने की माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या,,

Prayagraj news : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आज की एक बहुत बड़ी खबर प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज शाम माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है । बताया जा रहा है कि हमलावरों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज शाम पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर मेडिकल कराने के लिए जा रही थी तभी बेखौफ हमलावरों ने उन दोनों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की हत्या किसने की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड समेत अन्य मामलों में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रिमांड पर रखकर पूछताछ की जा रही थी।

वीडियो साभार सोशल मीडिया व आजतक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज शाम पुलिस की टीम अतीक और अशरफ दोनों को मेडिकल कराने के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि अभी वह मेडिकल कॉलेज के पास ही पहुंचे थे तभी हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर अचानक गोलियों से हमला कर दिया जिससे दोनों वहीं पर ढेर हो गए। पुलिस टीम दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

मौके पर पड़ी दोनों की लाशें

बताया जा रहा है कि इसमें एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिसका उपचार चल रहा है । बताया जा रहा है कि मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन हमलावरों ओ हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल अभी प्रयागराज जनपद में हुई दोनों भाइयों की हत्या के संबंध में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

Leave a Comment