Bihar election 2025 : एक बार फिर एनडीए को सत्ता की कुर्सी पर बिठाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Bihar Election 2025 । बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को एक बार फिर से बहुमत से सरकार बनाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम के साथ प्रसाद मौर्य हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कई जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने औरंगाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के नामांकन सभा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।


बता दें आपको यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को बिहार में होने वाले विधानसभा के चुनावों में विजय पताका फहराने के लिए सहप्रभारी बनाया गया है। उनको जबसे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया गया है तभी से वह बिहार के प्रत्याशियों को बहुमत के आधार पर जीत दिलाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्या लगातार स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर न केवल वहाँ पर एनडीए सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के नेताओं से मीटिंग कर आगे की रणनीति भी बना रहे हैं।

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

बिहार के औरंगाबाद से प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी को अपने परिश्रम से इस तथाकथित महागठबंधन को करारी हार दिलाना है। उन्होंने कहा कि इतना परिश्रम करना इतना पसीना बहाना की जो महागठबंधन है इस महागठबंधन का बिहार में कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है आप सब लोगों से आप लोगों से यही अपील करते हैं कि विरोधियों की जमानत जब्त करनी है।