बाइक एजेंसी कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप,,पीड़ित ने यह बताई बजह,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

.

Jalaun news today : जालौन नगर में बाइक एजेंसी पर कार्यरत कर्मचारी ने फाइनेंस की किस्ते लेकर उन्हें कंपनी में जमा नहीं किया। जिसके चलते फाइनेंस कंपनी द्वारा बाइक छीनकर नीलाम कर दी गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी धीरज सिंह ने पुलिस को बताया कि उरई रोड स्थित एक बाइक एजेंसी से बाइक ली थी। जिस पर 54 हजार रुपये फाइनेंस हुआ था। बाइक व रजिस्ट्रेशन, बीमा विक्रेता ने ही कराया था। इसके अलावा उनकी एजेंसी पर ही कार्यरत फाइनेंस कंपनी के एजेंट द्वारा उनकी बाइक का फाइनेंस किया गया था। फाइनेंस होने के बाद उन्होंने समय पर सभी किस्तें भी उसी व्यक्ति के पास जमा कर चुका दीं। जिसकी रशीद भी उपरोक्त व्यक्ति अपने हस्ताक्षर के साथ देता था। बीती 14 अक्टूबर को उसका भाई किसी काम के चलते कानपुर गया था। जहां पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उसके भाई को रोककर उसकी बाइक छीन ली। बताया कि उसकी दो किस्ते अभी बाकी हैं। बकाया किस्तों को जमा करके वह बाइक ले जाएं। दो दिन बाद जब वह रुपये लेकर बाइक लेने के पहुंचा तो बताया गया कि उसकी बाइक नीलाम कर दी गई है। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत उसने जब एजेंसी संचालक से की तो उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की और उसे वहां से भगा दिया। साथ ही फाइनेंस कर्मचारी का भी पता नहीं है। पीड़ित ने उसके रुपये हड़पने वाले फाइनेंस कर्मचारी और नीलाम की गई बाइक को वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment