बाइक चालक ने मारी टक्कर,, इलाज न कराने का आरोप,, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन में पैदल जा रहे रिक्शा चालक के पुत्र को बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी टक्कर लगने के कारण वह घायल हो गया। बाइक चालक इलाज कराने का आश्वासन देकर भाग गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी नफीस ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि बीती 12 जून को दोपहर 12 बजे उनका बेटा कल्लू मोहल्ला दलालनपुरा से पैदल घर वापस आ रहा था। रास्ते में बाईक चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के कारण वह घायल हो गया था। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर बाइक चालक इलाज कराने का आश्वासन देकर वहां से भाग गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने हादसे की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रिक्शा की आमदनी से वह बेटे का इलाज नहीं करा पा रहा है। उसने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर उसके बेटे का इलाज बाईक चालक से करवाया जाए।

Leave a Comment