Jalaun news today । जालौन में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर उरई से निकली बाइक रैली का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। स्वागत के बाद रैली को शहीद स्मारक हदरूख के लिए रवाना किया। जहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर उरई से बाइक रैली शहीद स्मारक हदरूख के लिए रवाना हुई। तीन मई 1999 से शुरू हुआ कारगिल युद्ध 84 दिन चलने के बाद 26 जुलाई को कारगिल में भारतीय तिरंगा लहराने के बाद समाप्त हुआ था। कारगिल शहीदों की याद व शौर्यगाथा की देश 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर उरई से पूर्व सैनिक वेलफेयर एशोसियेशन व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में बाइक रैली निकाली गई।
उरई से शुरू हुई रैली का नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर पहुंचने पर कई संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आर्मी के कर्नल डीएस चौहान एवं आर्मी के जवानों को माला पहना कर एवं परिषद की पुस्तक ध्येय यात्रा भेंट की। जिसमें प्रमुख रूप से प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम याज्ञिक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदित्य हृदय, बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह परिहार, पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निखिल बाथम, हरिओम पटेल, अमन पटेल, अनूप दीक्षित आदि मौजूद रहे।
उधर, हदरूख में शहीद स्मारक पर बाइक रैली का स्वागत किया गया। जहां कर्नल देवेंद्र सिंह चौहान, दीपक भट्ट, कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान कमांडेंट ऑफिसर एनसीसी बटालियन 58 उरई, कर्नल दीपक भट्ट स्टेशन ऑफिसर झांसी हेडक्वार्टर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर गाथा से अवगत कराया और कारयुद्ध में भाग लेने वाले वीर योद्धाओं की शौर्य गाथाओं से परिचित कराया।
इस दौरान सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर हवलदार विक्रम सिंह, आसाराम दोहेरे, जयदेव सिंह यादव, सूबेदार दुर्गा प्रसाद, सूबेदार अमर सिंह, सूबेदार बलराम, हवलदार जेपी सेंगर, सूबेदार अर्जुन सिंह, सूबेदार अयोध्या प्रसाद, हरदत्त सिंह भदौरिया, मास्टर सिंह, महेंद्र सिंह राजावत, कैप्टन गंगाराम, रूपराम पाल, संतराम सेंगर पूर्व विधायक, सोबरन सिंह आदि मौजूद रहे।