Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर से उरई जा रहे बाइक सवार को रास्ते में तीन बाइक सवारों ने रोककर रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गर्लौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
मध्य प्रदेश के मिहौना वार्ड नंबर सात निवासी राजेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह मिहौना से किसी काम के चलते बाइक से उरई जा रहा था। जब वह अपनी बाइक लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के आगे निकला तभी बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने जबरन उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। उसने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके चिल्लाने पर पासा में ही स्थित ढाबे पर बैठे लोग जब उसे बचाने के लिए दौड़े तो तीनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुहल्ले के लोगों से झगड़ा करने वाले पर पुलिस ने की कार्यवाही
जालौन। मोहल्ले के लोगों के साथ झगड़ा करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना निवासी रविंद्र कुमार मोहल्ले के लोगों के साथ झगड़ा व गाली, गलौज कर रहा था। मोहल्ले के लोगों के समझाने पर वह हाथापाई करने लगा। तभी लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।