उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की मुस्तेदी को धता बताकर रोड पर खड़े एक व्यक्ति के गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। सरेराह हुई चेन लूट की इस वारदात का पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं जल्द घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के हिंडन एयरफोर्स रोड करहेड़ा गांव के सामने सरेराह युवक के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली और फरार हो गए। सरेराह हुई चेन लूट की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसमे स्पष्ट देखा जा सकता है कि रोड पर दो व्यक्ति खड़े हैं उसी दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने एक के गले से चेन लूट ली और फ़रार हो गए।
पुलिस का बयान
सरेराह हुई चेन लूट की इस वारदात के सम्बंध में गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि घटना 29 सितंबर यानी कल की है जिसके सम्बंध में थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत है और घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं।
