बाइक सवार बदमाशों ने मारी दरोगा को गोली,,,यूपी के इस जनपद में हुई घटना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार बदमाशों ने एक दरोगा को गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान हो गए। इस संबंध में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए5 टीमें लगाई गई हैं जल्द घटना को अंजाम देने वाले पुलिस गिरफ्त में होंगे।

यह था मामला

वाराणसी के लक्सा थाने में तैनात दरोगा आज शाम अपने निर्माणाधीन मकान पर जा रहे थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार बदमाश दरोगा अजय यादव की पिस्टल भी लूट ले गए और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दरोगा को गोली मारने की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने दरोगा को लगी गोली को निकाल दिया है और उपचार करने में जुटे हैं।

पुलिस कमिश्नर ने दी विस्तार से जानकारी

वाराणसी में दरोगा को बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना के सम्बंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम को थाना रोहनिया के जगतपुर क्षेत्र में लक्सा थाने में नियुक्त सब इंस्पेक्टर अजय यादव अपने प्लॉट पर जहाँ पर वह मकान का निर्माण करवा रहे वहाँ पहुंचे थे तभी तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उन पर फायरिंग की गई जिससे वह घायल हो गए उनके इलाज के लिए उनको अस्पताल भर्ती कराया गया है जहाँ पर उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी बदमाश शामिल हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुँचकर लिया घायल दरोगा का हाल

बदमाशों की गोली से घायल हुए अस्पताल में भर्ती घायल दरोगा को देखने के लिए पुलिस कमिश्नर अस्पताल पहुंचे।

Leave a Comment