बेटे का उपचार कराने आये ग्रामीण की बाइक चोरी,,पुलिस ने शुरू की जांच

Jalaun news today । जालौन के सीएचसी में बेटे का इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक अज्ञात बाइक चोरों ने उड़ाई। पीड़ित ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी भारत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने बेटे का इलाज कराने के लिए आया था। सीएचसी परिसर के बाहर बाइक खड़ी करके वह बेटे को दिखाने के लिए अंदर चला गया। बेटे को दिखाकर जब वह कुछ समय बाद बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।