भाजपा निकाय चुनाव की तैयारियों में सक्रियता से जुटी भाजपा,,, कायर्कतार्ओं को दिये घर-घर जाकर वोट बढ़वाने के निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट

जालौन (उरई)। नगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। भाजपा कायर्कतार्ओं की बैठक में नगर अध्यक्ष व नगर संयोजक ने घर घर जाकर वोट बढ़वाने के निर्देश दिए।
अभी नगर पालिका चुनाव की घोषणा नही हुई है। लेकिन भाजपा ने नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वार्ड स्तर पर संभावित प्रत्याशियों की जानकारी के लिए नगर के सभी 25 वार्डो में संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। जिससे अंतिम समय में प्रत्याशी को लेकर कोई संशय न रहे। नगर संयोजक बनाए गए पूर्व अध्यक्ष आदित्य भूषण तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा कायार्लय पर कायर्कतार्ओं की बैठक आयोजित की गई। नगर संयोजक ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर पालिका चुनाव के लिए वोट बढ़वाने का कार्य शुरू हो चुका है। सभी वार्डो के लिए बीएलओ नियुक्त कर दिए गए हैं। जो घर घर जाकर वोट बढ़ाने और आपत्तियां लेने का कार्य करेंगे। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रियता दिखाते हुए घर घर जाकर वोट बढ़वाने का कार्य करे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत ने कहा कि पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए संभावित दावेदारों को चाहिए कि वह जनता में अपनी मजबूत पकड़ बनाए। जनता के सुख दुख में भागीदार बने। परिक्रमा की जगह परिश्रम को वरीयता मिलनी चाहिए। कायर्क्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप सक्सेना ने किया। इस मौके पर कुंवर सिंह यादव, पप्पू चैहान, पुनीत मित्तल, मलखान दोहरे, धीरज बाथम, अनिल याज्ञिक, ललित अग्रवाल, ललित शुक्ल, भानु बादल, गोलू श्रीवास्तव, प्रद्युम्न द्विवेदी, सोनू राजावत, आशीष सोनी, मयंक सोनी, सौरभ सेंगर, लालन ताम्रकार, यशवंत साहू, दीपू राजावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment