Uttarakhand news today । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रदेश के भाजपा कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने संबोधन में कही यह है
पार्टी की झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा दिन है । आज के दिन भाजपा की स्थापना हुई । दो सांसदों से शुरू होकर सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है । आज दुनिया का सबसे बड़ा नेतृत्व भी हमारे पास है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सिरमौर बन रहे हैं ।
श्री धामी ने कहा कि भाजपा का विस्तार काशी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अटक से लेकर कटक तक बूथ अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रमुख तक आज सब लोग ऐसे समय पर स्थापना दिवस आया हैं जब लोकसभा का चुनाव हो रहा है । हम लोग सब संकल्प लेते हैं की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और प्रदेश की सारी सीटें बीजेपी जीतेगी।