
समस्या लेकर क्षेत्र से आये गांव वालों को भाजपा विधायक ने कराया 5 स्टार होटल में भोजन,,ग्रामीणों ने दी विधायक को दुआएं,,देखिये पूरी खबर इस बजह से लखनऊ आये थे ग्रामीण
Lucknow news today ।यूपी के महोबा जनपद के विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने आज उन गांव वालों को 5 स्टार होटल में ले जाकर भोजन कराया जिन गांव वालों ने 5 सितारा होटल में खाना तो अलग बात है उन्होंने बाहर से भी ऐसा होटल सही से नहीं देखा था। बताया जा रहा है कि महोबा जिले के लोग चकबन्दी से सम्बंधित समस्या को लेकर अपने जनप्रतिनिधि के पास आये थे।

इस पर स्थानीय विधायक ने न केवल उनकी समस्या को लेकर चकबंदी कार्यालय में बात की बल्कि उन सबको 5 स्टार होटल में खाना भी खिलाया। विधायक द्वारा किये गए इस काम की सभी गांव वाले खुलकर तारीफ कर रहे हैं।
महोबा के चरखारी से विधायक हैं ब्रजभूषण राजपुत

बता दें आपको महोबा जनपद के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से ब्रजभूषण राजपूत भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके विधायक बहुत ही जनप्रिय है उनके पास जो भी अपनी समस्या लेकर जाता है वह उनकी समस्या के समाधान के लिए पूरा प्रयास करते हैं और उस समस्या का समाधान करवा कर ही मानते हैं।
चकबंदी की समस्या को लेकर आये थे गांव वाले
उल्लेखनीय है कि चरखारी विधानसभा क्षेत्र के रगौली ग्राम सभा के रहने वाले लोगों को चकबंदी से सम्बंधित समस्या से परेशान थे। बताया जा रहा है कि जब गांव वालों को यह पता चला की उनकी समस्या का समाधान लखनऊ से होगा इस पर गांव वाले अपनी समस्या का समाधान के लिए अपने विधायक के पास लखनऊ पहुंचे और उनको अपनी समस्या बताई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की समस्या को सुनकर विधायक ने तुरंत चकबन्दी से सम्बंधित अधिकारियों से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करवाने का प्रयास किया।
सभी गांव वालों को कराया 5 स्टार होटल में भोजन

बताया जा रहा है कि गामीणों ने दोपहर में जब भूख लगने की बात कही तो इस पर विधायक श्री राजपूत ने सभी को 5 स्टार होटल में ले जाकर उन्हें भोजन कराया। 5 स्टार होटल में भोजन करने के सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तो ताज होटल को बाहर से भी सही से नहीं देखा था मगर आज उनके विधायक ने उन सबको यहाँ पर भोजन करने का अवसर दिया यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। लखनऊ पहुंचे सभी ग्रामीणों ने अपने विधायक की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ढेर सारी दुआएं भी दी।
विधायक ने फेसबुक पेज पर लिखी यह बात
