Loksabha elections 2024। देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व का आज चौथा चरण है लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कानपुर नगर के एक विधायक ढोलक मंजीरा लेकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए वोट डालने के लिए पहुंचे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
चौथे चरण में इन सीटों पर हो रहे चुनाव
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। जिनमे
शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा में मतदान, सीतापुर, हरदाई, मिश्रिख, उन्नाव में भी मतदान, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज लोकसभा में मतदान
कानपुर, अकबरपुर, बहराइच लोकसभा में मतदान।
13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कन्नौज लोकसभा में सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी हैं, धौरहरा और हरदोई लोकसभा में 12-12 प्रत्याशी
कानपुर और खीरी लोकसभा में 11-11 प्रत्याशी, बहराइच और शाहजहांपुर सीट पर 10-10 प्रत्याशी, अकबरपुर,उन्नाव और मिश्रिख सीट में 9-9 प्रत्याशी
फर्रुखाबाद,सीतापुर और इटावा सीट में 8-8 प्रत्याशी
यूपी के ददरौल विधानसभा में भी उपचुनाव। चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,।
कानपुर के विधायक हैं मैथानी
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर लोकसभा क्षेत्र में भी आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है । इस चरण में होने वाले चुनाव के लिए भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शासन प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए हैं। इसी कड़ी में कानपुर नगर के भारतीय जनता पार्टी से विधायक सुरेंद्र मैथानी भी आज अपना वोट डालने के लिए घर से निकले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका वोट डालने जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मंजीरा और ढोलक के साथ जा रहे हैं और लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।