Lucknow news today । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर एवं मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “बूथ पर काम करने वाला कार्यकर्ता ही संगठन की असली शक्ति और भाजपा की जीत का आधार है।” श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की विजय का मंत्र “बूथ जीता तो चुनाव जीता” है, और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के पास अपने क्षेत्र के सभी वरिष्ठ, वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों की सूची होनी चाहिए, ताकि संगठनात्मक कार्यक्रमों और अभियानों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के चल रहे अभियानों की समीक्षा की और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका जमीनी कार्यकर्ता है, जो बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का काम करता है। संगठन मंत्री ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से बूथ समितियों, पन्ना प्रमुखों और स्थानीय जनता से संवाद बनाए रखें, ताकि संगठन और जनता के बीच समन्वय और मजबूत हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, वंचित, दलित और पिछड़ों सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान हेतु अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि “हमारे पास उपलब्धियों का भंडार है, आवश्यकता है तो केवल उन्हें जनता तक पहुँचाने की। कार्यकर्ता सक्रिय रहकर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि जनता महसूस करे कि भाजपा सरकार ने उनके जीवन में वास्तविक परिवर्तन किया है।”

बैठक में संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान” की रूपरेखा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्रीय एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा। इस अभियान के तहत 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें विधानसभा स्तर पर पदयात्राएं, 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” तथा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।
श्री सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी, और उनका जीवन आज भी संगठन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सरदार पटेल के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए देश को विकास और एकता के मार्ग पर आगे बढ़ाया है।
अंत में उन्होंने कहा कि “भाजपा सरदार पटेल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर भारत को एकता, अखंडता और विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। संगठन की शक्ति ही भाजपा की सफलता की कुंजी है, और प्रत्येक कार्यकर्ता का समर्पण ही पार्टी की सबसे बड़ी पूँजी है।”





