(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।
उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद से शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए रवाना हुई । जालौन के देवनगर चौराहे से चली इस बस में बड़ी संख्या में लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए।जालौन से भगवान श्रीराम की नगरी के लिए जा रहे दर्शनार्थियों के सम्बंध में जालौन भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज बाथम और अभय राजावत मण्डल अध्यक्ष जालौन की अगवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता आज जालौन से श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए । श्री बाथम ने बताया कि आज रात्रि के प्रवास के बाद सुबह रामलला के दर्शन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता वापस आएगें और पूरे हर्षोल्लास के साथ भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता जय श्री राम किनारे लगाते हुए अयोध्या रवाना हुए।