राहुल उपाध्याय संजय श्रीवास्तव
जरवल,बहराइच। 12 अक्टूबर रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखनऊ बहराइच मार्ग से श्रावस्ती जाएंगे। घाघराघाट से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता काफिले के साथ उनका स्वागत करेंगे। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता का घाघराघाट पर वाहनों के काफिले के साथ अगवानी की जाएगी। बरवलिया में मध्यांचल जोन महासचिव मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ता के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा।

