सरकार चाहे जितने मुकदमे करवा दे, खेतों में लगेंगे कटीले तार-टिकैत
लखनऊ,। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को खेतों में जानवरों से बचाने को लगाए जाने वाले कंटीले तारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान महापंचायत में शामिल होने श्रावस्ती जाते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कंटीले तारों के प्रतिबंध पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से मुखातिब राकेश टिकैत ने कहा कि बड़ी बड़ी कोठियों में बैठकर किसानों की समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता। सरकार ने कंटीले तारों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन सरकार ने ये नही बताया कि किसान छुट्टा मवेशियों से अपने फसलों की रक्षा कैसे करें? किसान अब या तो फसलों की सुरक्षा कर ले या मुकदमा लिखवा लें। मुकदमा लिखवाना ही ठीक है। खेतों में कटीले तार तो लगेंगे, फिर चाहे सरकार किसानों पर जितना मजीर् मुकदमा लिखवा ले। राकेश टिकैत ने कहा कि ब्लेड वाले तारों से पशुओं को खतरा है, लेकिन कटीले तार नुकसान दायक नही है। गौशाला व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि गौशाला के नाम पर इतना बजट दिया जा रहा है तो इतने छुट्टा पशु क्यों ? सरकार सभी पशुओं को गौशाला में क्यों नहीं रख देती। अगर ऐसा हो तो किसान तार ही न लगाएं। गन्ना खरीद पर उन्होंने कहा कि कुछ मिलों ने तो गन्ना भुगतान कर दिया है लेकिन कुछ का दो-दो साल से बकाया है। इसपर अधिकारियों व मिल प्रबंधन से बात की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गन्ना खरीद शुरू होने से पहले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करवाया जायेगा। इसका पालन सब करें।