Jalaun news today । भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एक बार पुनः शुरू कर दी है। पांच वर्ष के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत ऐसे लोगों को आवास उपलब्ध कराये जाएंगे, जिनके पास पक्के आवास नहीं है अथवा उनके पास आवास ही नहीं है। लाभार्थियों की पहचान करने के लिए घर घर सर्वे किया जाएगा। यह बात ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सचिव के साथ आयोजित बैठक में कही।
क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सचिव के साथ आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति आवास विहीन न रहे। इसी मंशा के तहत 2018 से बंद प्रधानमंत्री आवास योजना को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। वित्तीय 2024-25 से शुरू हो रही यह योजना 2028-29 तक चलेगी। इस दौरान हर जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा है। हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए लोगों को योजना की जानकारी दें और उनके आवेदन कराएं। बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा किप्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए 29 अगस्त से सर्वे का काम शुरू होने जा रहा है। पांच वर्ष में ऐसे जरुरतमंदों जिनके पास पक्के घर नहीं है या वे आवास विहीन हैं। इन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी अपने अपने गांवों में घर घर जाकर सर्वे करेगें और लाभार्थियों को चयनित कर उनके नाम पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। उन्होंने प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा कि वह देख लें कि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रह जाए। सरकार आगामी पांच वर्षों में चयनित लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराएगी। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए कि पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ लाभार्थियों का चयन करें और उन्हें योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें। इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रियंका धीरान, नीता राठौर, किरन रावत, मेघा भरद्वाज, राहुल ठाकुर, कुलदीप वर्मा, जितेंद्र निरंजन, प्रवीण सिंह समेत प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहे।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews