खण्ड विकास अधिकारी का हुआ ट्रांसफर,, नए आने का इंतजार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । शासन द्वारा खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है उन्हें आयुक्त कार्यालय ग्राम्य विकास लखनऊ अटैच कर दिया गया। उनके स्थान पर अभी किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है।
खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी के चलते वह माधौगढ में खंड विकास अधिकारी रहते हुए अवकाश पर चले गए थे। अवकाश से वापस आने के बाद सितम्बर में उनको जालौन का बीडीओ बना दिया गया है। जालौन बीडीओ बनते ही उन्होंने 29 सितंबर को अन्नपूर्णा भवन के निर्माण में 13 लाख 22 हजार रुपए के सरकारी धन के गबन के मामले में उन्होंने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद वह चर्चा में आ गए थे। हाल ही में उप सचिव ग्राम्य विकास अनुभाग एक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ चंद्रिका प्रसाद ने नौ जनवरी के पत्र के माध्यम से उनका स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें आयुक्त कार्यालय ग्राम्य विकास, लखनऊ में अटैच किया गया है। सचिव ने बीडीओ को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी उनके स्थान पर अन्य किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।