शहादत दिवस पर रक्तदान कर शिक्षकों ने दिया समाज को संदेश
ब्यूरो रिपोर्ट
Orai / jalaun news today । प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज उरई में किया गया जिसमें 20 शिक्षकों ने रक्तदान किया। बाद में रक्तदान करने वाले शिक्षकों को कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
मुख्य अतिथि विनोद चतुवेर्दी कालपी विधानसभा, मेडिकल कालेज के वित्त नियंत्रक आशुतोष चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश, मेडिकल कालेज सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, जिला संरक्षक महेंद्र सिंह भाटिया, विद्यासागर मिश्र जिलाध्यक्ष, नरेश निरंजन जिलामंत्री, शुभम अग्रवाल जिलाध्यक्ष निफा के द्वारा लोगों से रक्तदान करने के साथ इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए कहा। इसके रक्तदान करने वाले साथियों का उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने माला पहनकर स्वागत किया। 20 अध्यापकों एवं अन्य रक्तदाताओं ने इस पुण्य कायर् किये ऐसे रक्त वीरों में निर्दोष द्विवेदी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राजीव थापक, लालजी पाठक, अरुण निरंजन, विपिन उपाध्याय, अनुराग गोस्वामी, आदित्य बादल, श्यामजी गोस्वामी, रामराजा तिवारी, तालिब बेग, रविंद्र पटेल, उपवन कुमार सिंह, प्रेमचंद निरंजन, दिनेश कुमार, लक्ष्मी चंद, डॉ. प्रशांत निरजन के साथ कायर्क्रम में उपस्थित शिक्षक बंधुओं में अरविंद श्रीवास्तव, सूयर्कांत चतुवेर्दी, राजेन्द्र निरंजन, सुशील श्रीवास्तव, अरविंद वर्मा हृदेश कुमार, तालिब बेग, योगेन्द्र सिंह जादौन, वेदप्रकाश मिश्रा, महेंद्र वर्मा धमर्पाल जादौन, महेंद्र याज्ञिक, सत्य नारायण निरंजन, धर्मेंद्र गौर, कमलेश पाल, बृजेंद्र दूरबार, अमित सेंगर, राजेश शुक्ला, संजय दुबे, कृष्णकांत बाजपेई, रुपेंद्र सक्सेना, पवन निरंजन, श्रीकांत अवस्थी, अमित कुमार द्विवेदी अनुराग मिश्रा, राघवेंद्र दीक्षित, गोविंद स्वारकार, अमित सिंह, कृष्णकांत बाजपेयी, प्रेम चंद, विजय सिंह राजावत, हृदेश शिवहरे राजेश शुक्ला, कुबेरनाथ गौतम, सौरभ गुप्ता ब्लड बैंक की डॉ. उर्वसी डॉ. तरुण, अमृता बाजपेयी अंकिता शुक्ला, हेमलता गोस्वामी, सुधा राहुल, अमन, आदित्य उपस्थित रहे।