Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक माँ बेटी के शव खून से लथपथ हालत में में घर में पड़े मिले। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह काफी देर तक जब दरवाजे नही खुले तब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में रहने वाले प्रकाश कनौजिया के दरवाजे आज जब काफी देर तक नहीं खुले तब पड़ोसियों ने हालचाल जानने के लिए दरवाजा खटखटाया मगर कोई जबाव नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इसके बाद मुहल्ले वालों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई अंदर गीता और उसकी बेटी की खून से लथपथ हालत में लाशें पड़ी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । माँ बेटी की हत्या की सूची पाकर मौके पर डीसीपी पश्चिमी समेत अन्य टीम पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना का खुलासा के लिए कई टीमें गठित कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।