बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने लिया सन्यास,,किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर,ये हुआ नाम

Mamta kulkarni news । एक बड़ी खबर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 53 वर्षीय फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने सन्यास धारण कर लिया है। उन्होंने आज किन्नर अखाड़े में जाकर सन्यास धारण किया और अब उनका नाम यामाई ममता नंद गिरी हो गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका सिर्फ पट्टाभिषेक रह गया है उन्होंने अपना पिंडदान भी कर दिया है।

Subscribe on YouTube : up news sirf sach


बता दे आपको बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया और बाद में उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ गया था । आज ममता कुलकर्णी ने सामाजिक जीवन को त्याग कर सन्यास धारण कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आज प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में पहुंचकर वहां की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद लिया और इसके बाद उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उनको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी के पास पहुंची इस अवसर पर वहां अखाड़ा परिषद के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान कर दिया है और उनका सिर्फ पट्टाअभिषेक ही रह गया है । वह महाकुंभ में साध्वी के रूप में भगवा कपड़े पहने नजर आयी उन्होंने कंधे पर भगवा झोला भी टांग रखा था।

मीडिया से कही यह बात

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से उन्होंने तपस्या शुरू की और गुरु श्री चेतन गगनगिरी गुरुनाथ उनके गुरु हैं उनसे ही उन्होंने दीक्षा ली थी उनका कुपोली में आश्रम है 23 साल से उनकी तपस्या चल रही है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर बनना वह भी अर्धनारीश्वर स्वरूप के हाथों से बनना इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आज शुक्रवार का दिन है आदिशक्ति का दिन है महाकाली का उनके ऊपर आशीर्वाद है वह मेरी मां है मैं उनकी अंशु स्वरूप हूं एक आदिशक्ति और अर्धनारीश्वर स्वरूप से मेरा पट्टाअभिषेक हो रहा है इससे और बड़ी चीज क्या हो सकती है।

Leave a Comment