पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने मीडिया से कही ये बात,,

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के प्रतिष्ठित सम्मान पदम श्री से सम्मानित किया गया । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने यह सम्मान मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पदम पुरस्कार उनके जीवन के 30 साल के कैरियर को समाहित करता है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पदम पुरस्कारों के नामों का ऐलान किया गया है। इनमें देश की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पदम श्री सम्मान प्रदान किया गया। देश का प्रतिष्ठित पदम श्री सम्मान पाने के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए कहा की पदम पुरस्कार उनके लिए 30 साल के कैरियर को समाहित करता है। उन्होंने कहा कि मम्मी पापा को समाज सेवा करते हुए देखा था तो वहीं से उनमें भी समाज सेवा की प्रेरणा आई और उनकी कोशिश है जितना हो सके लोगों की मदद कर सकें।

Leave a Comment