बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार के तड़के निधन हो गया। उन्होंने 66 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी।

बता दे आपको बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय थे । और उनके बारे में कहा जाता है कि वह दोस्ती बहुत जल्दी कर लेते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह लगभग 5:30 बजे उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका पोस्टमार्टम दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में किया जाएगा और इसके बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई ले जाया जाएगा।
दोस्तों के साथ खेली थी होली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 2 दिन पूर्व होली के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ खूब होली खेली थी और उन्होंने एक दूसरे को होली की बधाई भी दी थी।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखी यह बात
बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन पर लिखा कि जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है पर यह बात में जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम
