पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ बम विस्फोट,, दो लोगों के मरने की सूचना

Bomb blast in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan, two dead reported

एक बड़ी खबर रविवार को पाकिस्तान से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना नसीर बाग रोड के बोर्ड बाजार में घटी।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार बम एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। मृतकों के शवों और घायल व्यक्ति को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल लाया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक और अपुष्ट खबरों के अनुसार इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक लगाया गया था।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गयी है और बचाव अभियान चलाया गया है। बहरहाल, अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने विस्फोट की निंदा की और पुलिस से घटना की एक रिपोर्ट मांगी है। ( साभार मीडिया रिपोर्ट)

Leave a Comment